एटा/अलीगंज। अलीगंज क्षेत्र में सुवह हो रही लगातार बारिश के साथ कड़कती बिजली गिरी जिससे 23 बकरियां की मौत हो गई। घटनास्थल पर तहसीलदार पहुंची और जांच मुआयना किया।

अलीगंज क्षेत्र के ग्राम हत्सारी में सुबह से लगातार हो रही बारिश के साथ कड़कती बिजली नें चार पशुपालकों की 23 बकरियों को काल के गाल में समा लिया। वहीं सूचना पर संजय सिंह तहसील पहुंच कर स्थिति परखी। जिसमे अनार सिंह पुत्र दयाराम की 7 बकरियां, गिरीश पुत्र सियाराम की 9 बकरियां, वीर सहाय पुत्र अग्नि की चार बकरियां, जितेंद्र पुत्र सियाराम के तीन बकरियां सहित कुल 23 बकरियां आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

वहीं दूसरी तरफ जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला परशुराम में आकाशीय बिजली गिरने से सुरेंद्र पुत्र बेचेलाल की भैंस की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य जानवर घायल हो गए।

  • रिपोर्ट – सुनील गुप्ता
Exit mobile version