गुरसरांय/झांसी। जिले के पुलिस कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ति ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देशों के परिपालन में गुरसरांय थाना पुलिस टीम ने अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करते हुए गुरसरांय थाना क्षेत्र के खैर इंटर कॉलेज के पीछे बने ग्राउंड में 24 दिसंबर को जुआ खेलते हुए मौके पर ताश के 52 पत्ते और मालफड़ से 6430 रुपये व जमा तलासी से 760 रुपये कुल 7190 रुपये सहित 6 जुआरियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों अनूप पुत्र बालमुकुंद,हरनारायण पुत्र दुर्गा प्रसाद, महेंद्र पुत्र हरगोविंद, रोहित पुत्र संतोष, रविंद्र पुत्र कन्हई, निक्की पुत्र राजेंद्र अग्रवाल निवासीगण थाना गुरसरांय जिला झांसी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी गुरसरांय इंस्पेक्टर अमीराम सिंह,सब इंस्पेक्टर मयंक मिश्रा,कांस्टेबल अमृत सिंह,कांस्टेबल कपिल सिंह, कांस्टेबल श्याम सुंदर थाना गुरसरांय आदि प्रमुख रहे।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को मुकदमा अपराध संख्या 263/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत थाना गुरसरांय से विधिक कार्रवाई की गई है। इस जुआ पकड़े जाने से जुआरियों में भय व अफरा- तफरी का माहौल बना हुआ है। और लग रहा है जिले के पुलिस कप्तान के सख्त आदेशों के चलते गुरसरांय पुलिस पूरी तरह सक्रियता से हरकत में आ गई है।
- रिपोर्ट – रोहित साहू

