गुरसरांय/झांसी। जिले के पुलिस कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ति ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देशों के परिपालन में गुरसरांय थाना पुलिस टीम ने अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करते हुए गुरसरांय थाना क्षेत्र के खैर इंटर कॉलेज के पीछे बने ग्राउंड में 24 दिसंबर को जुआ खेलते हुए मौके पर ताश के 52 पत्ते और मालफड़ से 6430 रुपये व जमा तलासी से 760 रुपये कुल 7190 रुपये सहित 6 जुआरियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों अनूप पुत्र बालमुकुंद,हरनारायण पुत्र दुर्गा प्रसाद, महेंद्र पुत्र हरगोविंद, रोहित पुत्र संतोष, रविंद्र पुत्र कन्हई, निक्की पुत्र राजेंद्र अग्रवाल निवासीगण थाना गुरसरांय जिला झांसी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी गुरसरांय इंस्पेक्टर अमीराम सिंह,सब इंस्पेक्टर मयंक मिश्रा,कांस्टेबल अमृत सिंह,कांस्टेबल कपिल सिंह, कांस्टेबल श्याम सुंदर थाना गुरसरांय आदि प्रमुख रहे।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को मुकदमा अपराध संख्या 263/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत थाना गुरसरांय से विधिक कार्रवाई की गई है। इस जुआ पकड़े जाने से जुआरियों में भय व अफरा- तफरी का माहौल बना हुआ है। और लग रहा है जिले के पुलिस कप्तान के सख्त आदेशों के चलते गुरसरांय पुलिस पूरी तरह सक्रियता से हरकत में आ गई है।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version