फतेहाबाद/आगरा। विकास खंड फतेहाबाद में ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के आव्हान पर सोमवार को आठवें दिन भी ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांध कर बिरोध प्रदर्शन दर्शाय।

इस मौके पर विकास खंड फतेहाबाद में ग्राम विकास अधिकारी संघ जनपद आगरा के महामंत्री हर्ष वर्धन प्रशांत ने बताया कि वर्तमान में ग्राम सचिव ग्रामीण स्तर पर विभिन्न प्रकृति के 29 से अधिक विभागीय कार्यों का संपादन प्रत्येक ग्राम पंचायत में कर रहा है। सचिव के कार्य की प्रकृति पूर्णतया क्षेत्र /पब्लिक/ फील्ड आधारित है ऐसे में ऑनलाइन उपस्थिति जैसी कार्यालय आधारित प्रणाली हमारे कार्य प्रकृति के अनुकूल एवं अनुरूप नहीं है।

एक सचिव के पास सामान्य 5 से 10 ग्राम पंचायत तक का प्रभार होता है । बहुउद्देश्यीय कार्य प्रकृति एवं क्षेत्रीय भौगोलिक कारण से किसी एक निश्चित स्थान एवं समय पर ऑनलाइन उपस्थिति अंकित करना भौतिक रूप से संभव नहीं है । इसका विरोध पूरे प्रदेश में किया जा रहा है ।

सरकार को यह समझना चाहिए एवं सचिवों की मांग को स्वीकार करना चाहिए इस मौके पर संरक्षक महेन्द्रपाल सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार , संरक्षक हरीश चंद्र, ब्लॉक मंत्री रंजीत सिंगज, संरक्षक कमल सिंह यादव, ऋतु यादव,राहुल परिहार , अजय जाटव, विनीत कुमार,विनोद कुमार नसीम अहमद सुजाता झा , रंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version