रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा। चर्चित जननेत्री, पूर्व सांसद एवं सामाजिक न्याय की प्रतीक फूलन देवी के शहादत दिवस पर फतेहाबाद कस्बे की जमुना गली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित अनुयायियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके संघर्षों को नमन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी बीडीसी राजू वर्मा ने कहा कि फूलन देवी न केवल एक क्रांतिकारी महिला थीं, बल्कि उन्होंने संसद में पहुंचकर वंचितों और शोषितों की आवाज बुलंद की। उनके जीवन संघर्ष ने समाज को नई दिशा दी और हिम्मत से जीने का संदेश दिया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान मिष्ठान वितरण भी किया गया, जिसमें आमजन, युवा और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही। पूरे आयोजन में एक स्वर गूंजता रहा — “फूलन देवी अमर रहें!”

_______

error: Content is protected !!
Exit mobile version