फतेहाबाद/आगरा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को सेना दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति से ओतप्रोत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर भारतीय सेना के जवानों के त्याग, बलिदान और उनके परिवारों की पीड़ा को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कैडेट्स ने बताया कि किस प्रकार सेना के जवान देश की रक्षा के लिए अपने घर-परिवार से दूर रहकर कठिन परिस्थितियों में सेवा करते हैं और उनके माता-पिता तथा परिजन उनकी सुरक्षित वापसी की प्रतीक्षा करते रहते हैं। नाटक में यह संदेश भी दिया गया कि सम्मान केवल सैनिकों का ही नहीं, बल्कि उनके परिवारों का भी किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि इसी दिन फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा ने ब्रिटिश कमांडर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी। इस वर्ष भारतीय सेना अपना 77वां स्थापना दिवस मना रही है। सेना दिवस के अवसर पर देश भर में थल सेना की वीरता, अदम्य साहस और शौर्यगाथाओं को स्मरण किया जाता है तथा सेना की प्रमुख उपलब्धियों और शक्ति प्रदर्शन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

एनसीसी अधिकारी डॉ. धनबंती चंचल के नेतृत्व में कैडेट्स ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने कैडेट्स की सराहना करते हुए उन्हें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नेत्रपाल, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, तेजेंद्र सिंह यादव सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version