एनपीसी ने शोकसभा कर साथी पत्रकारों के पितृशोक पर जताया दुख
पत्रकारों को पितृशोक, साथियों ने शोकसभा की दी श्रद्धांजलि

बस्ती। अमर उजाला अखबार के दो पत्रकारों के पितृशोक से दुखी नेशनल प्रेस कलब ने लोहिया मार्केट स्थित ई मीडिया दफ्तर पर शोकसभा आयोजित कर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये शोकाकुल परिवारों को दुख की इस घड़ी में साहस प्रदान के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में वरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि माता पिता की रिक्तता असहनीय होती है।

अमर वर्मा ने तीन माह के भीतर अपने माता पिता दोनो को खोया है जबकि बनकटी के पत्रकार रविन्द्र तिवारी के पिता का गुरूवार को निधन हो गया। उन्होने कहा दोनो शोकाकुल परिवारों से खुद को जोड़ते हुये हम सभी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा माता पिता की प्रेरणा और उनका आशीर्वाद हर व्यक्ति की स्थायी पूंजी होती है। शोकसभा मे प्रमुख रूप से एनपीसी संस्थापक राजेन्द्रनाथ तिवारी, संरक्षक अशोक श्रीवास्तव, संदीप गोयल, सतीश श्रीवास्तव, वसीम अहमद, धनंजय श्रीवास्तव, सुमित जायसवाल, मनोज कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, आलोक श्रीवास्तव, बृजेश कुमार शुक्ल, सतेन्द्र सिंह भोलू,,राकेश तिवारी, मिर्जा ज़मीर अहमद, अनिल श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति रही।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version