मथुरा। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या-739/ सीईओ-2-09/2-2025 दिनांक 28-10-2025 द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-25 में दिये गये उपबन्धों के अनुसरण में निम्नलिखित तालिका में दिये गये 17-मथुरा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 10 नवम्बर 2025 को कर दिया गया है, उक्त मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची जिला निर्वाचन कार्यालय मथुरा / समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / उप जिलाधिकारी (तहसील कार्यालयों) पर लोक अवकाश को छोड़कर सभी कार्यदिवसों में अवलोकन हेतु उपलब्ध हैं। विधानसभा वार आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थलों का विवरण निम्नवत् है, जिसमें 81 छाता में 417, 82 मांट में 458, 83 गोवर्धन में 401, 84 मथुरा में 509 तथा 85 बल्देव (अ0जा0) में 481 है।
अतः जिलाधिकारी ने जन सामान्य से अपील की है कि जनपद में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों की आलेख्य प्रकाशित सूची के बाबत यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो तो कृपया लिखित रूप से दिनांक 17 नवंबर 2025 तक सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / उप जिलाधिकारी / तहसीलदार के कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, डीआरडीए भवन, मथुरा निकट राजीव भवन मथुरा में प्रस्तुत कर सकते हैं।


