मथुरा। जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 25 सितम्बर 2025 को विशेष ट्रेन द्वारा वृन्दावन रेलवे स्टेशन, छटीकरा पहुंचेंगी। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु का कार्यक्रम श्री बाँके बिहारी मंदिर एवं निधिवन दर्शन, सुदामा कुटी, होटल रेडिसन विश्राम, कुब्जा कृष्ण मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि दर्शन के उपरान्त मथुरा जंक्शन से दिल्ली वापसी का प्रस्तावित है।

डीएम ने बताया कि राष्ट्रपति के मथुरा प्रवास के दौरान सुरक्षा कारणों से विभिन्न आतंकवादी संगठनों, देश विरोधी शक्तियों एवं विरोधी समूहों द्वारा गुब्बारों, ड्रोन और पतंगों आदि से विरोध की आशंका को देखते हुए जनपद मथुरा को 23 सितम्बर सुबह 10 बजे से 25 सितम्बर रात 9 बजे तक नो-फ्लाई ज़ोन घोषित किया गया है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version