बस्ती। निषाद पार्टी का 13 वां संकल्प दिवस एकना स्टेडियम लखनऊ में मनाया जायेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बस्ती से पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। सोमवार को पार्टी की तैयारी बैठक सर्किट हाउस सभागार में जिलाध्यक्ष अशोक निषाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष व्यास मुनि ने कहा कि 13 जनवरी 2026 को लखनऊ में प्रस्तावित इस ऐतिहासिक आयोजन में मछुआ समाज का विशाल महासंगम देखने को मिलेगा। पार्टी नेतृत्व का आह्वान है कि समाज के लोग कंधे से कंधा मिलाकर लखनऊ पहुंचें और अपने हक, पहचान तथा भविष्य के लिए एकजुटता का प्रदर्शन करें। रैली में संवैधानिक अधिकार, पहचान और सम्मान की आवाज उठेगी। कहा कि पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत की तैयारियों में जुटी है और पार्टी पूरी मजबूती से उतरेगी।
विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण निषाद, प्रदेश महासचिव दीपू निषाद ने कहा कि जब तक मछुआ समाज अपनी ताकत नहीं दिखाएगा, तब तक उसका खोया हुआ मान-सम्मान उसे वापस नहीं मिलेगा। कहा कि बस्ती से सर्वाधिक भागीदारी रहे।
तैयारी बैठक में अजय निषाद, यमुना निषाद, राम अचल निषाद, रामू निषाद, धर्मराज निषाद, रामपाल निषाद, संदीप निषाद, सीपी निषाद, प्रदीप प्रसाद, पीतांबर निषाद, अनिल निषाद, रामवचन निषाद, सुशीला निषाद आदि उपस्थित रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version