मुरैना/मप्र। प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के जीवन को अधिक सरल, सुगम एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों को न केवल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, बल्कि उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी मिल रहा है।
मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान जौरा विकासखंड के ग्राम सेंथरी अंतर्गत कटेलापुरा निवासी दिव्यांग श्री लोकेन्द्र पुत्र अमर सिंह कुशवाह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कमलेश कुमार भार्गव को आवेदन प्रस्तुत कर ट्राय सायकिल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से सक्षम न होने के कारण वे ट्राय सायकिल क्रय करने में असमर्थ हैं तथा उनके पिता वृद्धावस्था में हैं। ट्राय सायकिल मिलने से वे अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ आजीविका अर्जित करने में सक्षम हो सकेंगे।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा आवेदन पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित संज्ञान लेते हुए सामाजिक न्याय विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए। निर्देश प्राप्त होते ही सामाजिक न्याय विभाग द्वारा कुछ ही समय में दिव्यांग श्री लोकेन्द्र कुशवाह को ट्राय सायकिल उपलब्ध कराई गई।
ट्राय सायकिल प्राप्त होने पर श्री लोकेन्द्र कुशवाह ने भावुक होते हुए बताया कि जन्म के समय आई शारीरिक चुनौती के कारण उन्हें चलने-फिरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता रहा है। आजीविका के लिए वे कुछ समय तक अपने भाई के साथ बाहर जाकर श्रम कार्य करते रहे, किंतु पिता की वृद्धावस्था को देखते हुए वे वापस अपने गृह क्षेत्र लौट आए। ट्राय सायकिल मिलने से अब उनकी दैनिक कठिनाइयों में काफी कमी आएगी और वे आत्मनिर्भर रूप से अपने कार्य कर सकेंगे।
श्री लोकेन्द्र कुशवाह ने कहा कि अब वे पहले से अधिक आत्मविश्वास के साथ जीवन यापन कर पाएंगे और अपने परिवार की जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभा सकेंगे। उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।
🔹जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान

