दिल्ली/एजेंसी। नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को एक दुखद हादसा हुआ। हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह शरीफ पट्टे शाह के एक कमरे की छत अचानक ढह गई, जिसके मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं।
पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), और अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। अब तक 11 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला जा चुका है, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल को घेर लिया गया है और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
https://x.com/jilakhabar/status/1956386030892052973?t=SRcmiA2-YAQ7YjLhwxjs6A&s=19
स्थानीय लोगों के अनुसार, लगातार बारिश और छत की जर्जर हालत इस हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। एक चश्मदीद ने बताया, “छत करीब 25-30 साल पुरानी थी और बारिश के कारण कमजोर हो गई थी।” हादसा दोपहर करीब 3:50 बजे हुआ, जब दरगाह में 15-20 लोग मौजूद थे।
फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें मलबे में फंसे अन्य लोगों की तलाश में जुटी हैं। घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।