नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने विद्युत उपकेंद्र परिसर में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विद्युत उपकेंद्र के संचालन से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ होगी एवं उपभोक्ताओं को अधिक सुचारू और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी: ऊर्जा मंत्री

ब्रज की रज और ब्रज की महिमा की तरह गौ की सेवा भी पुण्यकारी है:मंत्री श्री ए.के.शर्मा

मथुरा। प्रदेश के माननीय मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग श्री ए०के० शर्मा जी ने शनिवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत वृंदावन स्थित न्यू पागल बाबा विद्युत उपकेंद्र का विधिवत लोकार्पण किया। इस दौरान माननीय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी भी उनके साथ उपस्थित रही। इस अवसर पर माननीय ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा जी ने कहा कि इस उपकेंद्र के संचालन से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ होगी, उपभोक्ताओं को अधिक सुचारु और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी तथा ट्रिपिंग जैसी समस्याओं में भी सुधार आएगा। माननीय ऊर्जा मंत्री जी ने विद्युत उपकेंद्र परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
          इसके उपरांत माननीय मंत्री श्री ए0 के0 शर्मा जी तुलसी तपोवन गौशाला, मावली, वृंदावन में विश्व जागरण मानव सेवा संघ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित गौ महोत्सव में सहभागी हुए। उन्होंने गौशाला के “गोकुल गृह” खंड का उद्घाटन करते हुए कहा कि ब्रज की रज और ब्रज की महिमा की तरह गौ सेवा भी अत्यंत पुण्यकारी और लोकोपकारी है।
             श्री शर्मा जी ने गौ माता का पूजन-अर्चन कर उन्हें गुड़ खिलाया और गौशाला में अभिषेक पूजन कर सभी जनों के कल्याण की कामना की। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि वे गौ सेवा, पर्यावरण संरक्षण एवं आध्यात्मिक चेतना से जुड़ें और सामाजिक सहभागिता को सशक्त करें।
       इस अवसर पर माननीय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी, माननीय विधायक गोवर्धन श्री मेघश्याम सिंह जी, जिलाध्यक्ष श्री निर्भय पाण्डेय जी, महानगर अध्यक्ष श्री हरिशंकर राजू यादव जी, अन्य गणमान्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु व नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा, सादगी और सामाजिक सहभागिता की भावना के साथ संपन्न हुआ।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version