फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का बुधवार को विधायक छोटेलाल वर्मा एवं जिला अधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने निरीक्षण किया। तथा बाढ़ पीड़ितों को कैंप लगाकर राहत सामग्री बांटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ प्रभावित हैं। इन गांव में लोगों को घर से बाहर दूर रहना पड़ रहा है। तथा जीविका का साधन भी समाप्त होने के कगार पर है। ऐसी स्थिति में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा ने क्षेत्र के ग्राम गढ़ी भज्जी, गुढ़ा, नगरिया रामकरन भोलपुरा आदि गांव में जाकर जिला अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की मौजूदगी में कैंप लगाकर बाढ़ राहत सामग्री के पैकेट बांटे। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रभावित लोग लाभान्वित हुए।

इस दौरान उनके साथ एसडीएम स्वाति शर्मा भी मौजूद रही। विधायक छोटेलाल वर्मा ने बताया की अन्य बाढ़ पीड़ितों को भी राहत सामग्री वितरित की जाएगी। साथ ही उनकी खराब हुई फसल के नुकसान की भरपाई भी आकलन के बाद करवाई जाएगी।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version