🔹दिलशाद समीर संवाददाता

फतेहपुर सीकरी/आगरा। गुरुवार को थाना सीकरी के गांव देवनारी के नगला हरगोविंद निवासी पीड़ित ने अपने मानसिक विछिप्त भाई की गुमशुदगी थाने मे दर्ज कराई है।
पीड़ित डालचंद ने सीकरी पुलिस को बताया कि विगत सोलह तारीख के शाम उसका मानसिक विछिप्त भाई दिनेश (उम्र 30 वर्ष) बिना कुछ बताए घर से कही चला गया।

रात्रि 8:30 तक उसको गांव के हरि के दुकान पर देखा गया था।  काफी देर बाद तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने चिंता हुई। दिनेश की खोजबीन शुरू की गई लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित ने घटना की जानकारी सीकरी पुलिस को दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version