फतेहाबाद/आगरा: रथाना निबोहरा क्षेत्र के गांव पुरा मोहरदिल में मंगलवार शाम ग्राम प्रधान के साथ लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। प्रधानपति राधामोहन निवासी पुरा मोहरदिल निबोहरा ने थाना निबोहरा में तहरीर दी है कि उनकी पत्नी आरती, जो वर्तमान में ग्राम पंचायत चमरौली की प्रधान हैं, शाम करीब पांच बजे गांव वाले घर से रोड वाले मकान पर जा रही थीं।

तभी रास्ते में गांव के ही कुछ गुंडा तत्वों ने उन्हें रोक लिया और धमकाते हुए उनका सोने का मंगलसूत्र, सोने की चैन और कानों के कुंडल लूटकर फरार हो गए। घटना से प्रधान दंपती में दहशत का माहौल है। पीड़िता ने आरोपियों को पहचान लिया है और थाना निबोहरा में तहरीर दी गई है। साथ ही प्रधानपति ने आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है।

लूट की इस वारदात के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में इंस्पेक्टर निबोहरा जयनारायण सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि प्रधान पक्ष के करीब चार लाख रुपये विपक्षी पर बकाया हैं। रुपए मांगने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई थी, लूट की घटना सत्य नहीं पाई गई है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version