मथुरा।विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान–2026 के अंतर्गत जनपद मथुरा की सभी विधानसभाओं के मतदेय स्थलों पर आज मेगा कैंप / खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएलओ द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली पढ़कर सुनाई गई तथा मतदाताओं से फॉर्म–6, 7 एवं 8 प्राप्त किए गए।



मेगा कैंप के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सदर तहसील के विभिन्न मतदेय स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने उपस्थित बीएलओ को प्रेरित करते हुए निर्देश दिए कि शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस कार्य को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से संपादित किया जाए।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने किशोरी रमण इंटर कॉलेज (बालक) में स्थापित मतदेय स्थल का निरीक्षण किया। उनके समक्ष बीएलओ द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली पढ़कर आमजन को सुनाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एक बुजुर्ग महिला का फॉर्म–6 भरवाया तथा ठंड को देखते हुए उसे कंबल का वितरण भी किया।
उन्होंने केंद्र पर मौजूद बीएलए को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि 6 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं। सभी से अपील की गई कि अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकाधिक भ्रमण कर अभियान को सफल बनाएं और शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग करें।

जनपद में आयोजित सभी मेगा कैंप / खुली बैठकों में बीएलओ, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के बीएलए, सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, लेखपाल, नगरीय क्षेत्रों में नगर निकाय कर्मी, ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान व सदस्य, बीसी सखी, नरेगा महिला मेट, राशन डीलर, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, विद्युत विभाग के कर्मी, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा क्षेत्रीय विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version