फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत मंडी मिर्जा खां बाजार में बीते दिन सुबह पानी को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आई है। घटना में विक्रम व आदित्य निवासी जोताना गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी फतेहपुर सीकरी से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही दोनों पक्षों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। जांच के आधार पर सोमवार को थाना सीकरी पुलिस ने मुकदमा संख्या 0359/2025 में धारा 191, 115, 117, 351 के तहत कुल 11 नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नामजदों में सतवीर सिंह, ताला सिंह, कमल सिंह, उदयवीर सिंह, दीपक, अनिल, नारायण, विष्णु, अजय, हरेंद्र निवासी खेराजाट सहित अन्य शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
संवाददाता- दिलशाद समीर

