फतेहाबाद/आगरा: बटेश्वर मेले से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का गुरुवार सुबह सफर दर्दनाक हादसे में बदल गया। कस्वा के अवंतीबाई चौक के पास श्रद्धालुओं से भरा टेंपो अचानक पलट गया। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना सुबह करीब नौ बजे की है। बताया गया कि दिगरोता गांव थाना कागारोल निवासी नवल किशोर पुत्र सुरेशचंद्र अपने परिजनों के साथ टेंपो से बटेश्वर से लौट रहे थे। वाहन में उनकी मां विद्या देवी, पत्नी शशि, बहन गुड़िया, भांजा आयुष, दीपक पुत्र भीमा, ज्योति, निशा और नंदिनी सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रास्ते में अचानक सामने आई एक बाइक को बचाने के प्रयास में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में विद्या देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नवल किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य परिजनों को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है।फरार टेम्पो चालक की तलाश जारी है। इंस्पेक्टर क्राइम राजवीर सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार टेंपो चालक की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

