रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता


फतेहाबाद (आगरा)। सोमवार को महिला मंडल दक्षिण क्षेत्र की अध्यक्ष सजाता गुप्ता के नेतृत्व में महिलाओं ने कान्हा बन गार्डन में वृक्षारोपण कर पर्यावरण स्वच्छता और संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर महिलाओं ने दो दर्जन से अधिक फलदार और छायादार पौधे लगाए।

महिला मंडल अध्यक्ष सुजाता गुप्ता ने कहा कि “हम सभी को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। आज के समय में स्वच्छ वायु और हरी-भरी धरती का होना बेहद जरूरी है, तभी हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।” उन्होंने प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर पर्यावरण को बचाने के प्रयास कर रही है, जिसे सफल बनाने के लिए हम सभी को भी आगे आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि तेजी से नष्ट होते बाग-बगीचों और पेड़-पौधों के कारण वातावरण दूषित हो रहा है, जिससे अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। पेड़-पौधे न केवल शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, बल्कि लकड़ी, फल और औषधीय जड़ी-बूटियां भी देते हैं, जो मनुष्य के लिए अमूल्य धरोहर हैं।

सजाता गुप्ता ने अपील की कि “हर कोई पौधा लगाए और जब तक वह बड़ा ना हो जाए, तब तक उसकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करे।”

वृक्षारोपण के दौरान मौजूद रहीं – पूनम गुप्ता, खुशबू गुप्ता, सपना गुप्ता, अलका गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रितु गुप्ता समेत महिला मंडल दक्षिण क्षेत्र की कई सदस्याएं।


error: Content is protected !!
Exit mobile version