गणेश महोत्सव के अंतिम दिन गणेश महोत्सव पंडालो में किए गए विशाल भंडारे और छप्पन भोग के आयोजन

फतेहाबाद/आगरा।  गणेश महोत्सव के अंतिम दिन आज शुक्रवार को गणेश महोत्सव पंडालों  में आस्था श्रद्धा और भक्ति का संगम देखने को मिला बड़ी संख्या में गणेश भक्त गणेश महोत्सव पंडालो में पहुंचकर प्रथम पूज्य गणपति बप्पा के मनोहरी स्वरूपों के दर्शन कर भक्ति भाव से पूजा अर्चना की और गणपति बप्पा की आरती उतार आशीर्वाद लिया।

गणेश महोत्सव केआज अंतिम दिन गणेश  महोत्सव पंडालों में भक्तों द्वारा विशाल भंडारे के आयोजन के साथ-साथ सुंदरकांड और छप्पन भोग के आयोजन किए गए जो देर  रात्रि तक चले जिससे गणेश महोत्सव पंडाल गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजमन हो रहे थे।

पुरानी गल्ला मंडी मैं  चल रहे विशाल गणेश महोत्सव पंडाल  में ग्राम बारीपुरा में स्थित अन्नपूर्णिमा गौशाला महंत श्री श्री 1008 महेशानंद जी .महाराज ने पहुंचकर महा आरती में भाग लिया और गणपति बप्पा कीआरती की इस दौरान बड़ी संख्या में गणेश महोत्सव पंडाल में गणेश भक्त मौजूद थे।

गणेश महोत्सव आयोजकों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जो देर रात्रि तक चला वही राजपूत मोहल्ला स्थित नादेश्वर महादेव मंदिर गणेश महोत्सव पंडाल में आयोजकों द्वारा विशाल 56 भोग और महा आरती का आयोजन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने गणेश पंडाल में पहुंचकर महा आरती में भाग लिया।

वही गणेश भक्तों द्वारा शनिवार को गणपति बप्पा को बैंड बाजों के साथ विदाई देंगे और जमुना घाटों पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर गणपति बप्पा से अगले बरस जल्दी आने की कामना करेंगे इसी के साथ गणेश महोत्सव का समापन हो जाएगा

_______________

संवाददाता🔹 सुशील कुमार गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version