मथुरा।दैनिक जागरण के 13 सितंबर 2025 के संस्करण में प्रकाशित समाजवादी पार्टी के विधायक प्रत्याशी सूची पर सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र-83 से पूर्व आवेदक प्रत्याशी रहे महेश चंद शर्मा उर्फ़ गोल्डी भैया ने इस खबर का खंडन करते हुए जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने अखबार के संपादक को पत्र लिखकर स्पष्ट किया कि यह खबर बिना तथ्यों के आधार पर छापी गई है तथा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की ओर से ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है। शर्मा ने कहा कि सपा मुख्यालय से केवल बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं, अभी किसी भी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन है, इसलिए प्रत्याशियों की घोषणा का निर्णय उच्च स्तर पर ही होगा। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि गोवर्धन विधानसभा से ठाकुर किशोर सिंह को प्रत्याशी घोषित किए जाने की खबर को नज़रअंदाज़ करें।महेश शर्मा ने दैनिक जागरण मथुरा संस्करण के संवाददाता से भी अपील की है कि खबरें प्रकाशित करने से पहले उनके तथ्यों का गहन अवलोकन किया जाए।

प्रकाशित ख़बर

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version