आगरा। खेरागढ़ थाना क्षेत्र के नगला विष्णु (मौजा सरेंडा) में जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर विवाद इतना उग्र हो गया कि आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दौरेठा निवासी रनवीर सिंह पुत्र स्व. अमर सिंह का आरोप है कि अवैध कब्जे का विरोध करने पर 5-6 लोगों ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाईं।
क्या-क्या हुआ? (संक्षेप में)
- रनवीर सिंह ने संदीप पुत्र बाबू सिंह से खेत खरीदा था
- बाद में बालकृष्ण पुत्र रनबल सिंह, सौरभ पुत्र रनबल सिंह व अन्य लोगों ने सीमेंटेड बाउंड्री बनाकर कब्जा शुरू कर दिया
- विरोध करने पर पहले 20 दिसंबर 2025 की शाम को मारपीट, गाली-गलौज और गाड़ी की चाबी छीनकर धमकी दी गई
- फिर हाल की घटना में: → गाड़ी खड़ी कर नीचे उतरे तो जगनेर की ओर से 2-3 गाड़ियों में आए हमलावर → गाड़ी पर तोड़फोड़ → अंधाधुंध फायरिंग → रनवीर सिंह पास के खेतों में छिपकर जान बचाने में सफल रहे
पीड़ित की गुहार
रनवीर सिंह ने पुलिस आयुक्त से अपील की है: “मेरा और मेरे परिवार का जीवन खतरे में है। दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई और हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाए।”
पुलिस का बयान
थाना खेरागढ़ प्रभारी निरीक्षक मदन सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। तथ्यों की जांच की जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में दहशत
स्थानीय लोगों के अनुसार फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया। कई लोग घरों के अंदर ही छिप गए।

