• गोविन्द पाराशर– संवाददाता आगरा
आगरा। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में आयोजित 11वीं सीनियर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड हिट वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में देशभर की मजबूत टीमों के बीच उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने अनुशासन, रणनीति और दमदार खेल का परिचय दिया। टीम की कप्तान दृष्टि सिंह रहीं, जबकि नैना, तान्या भदौरिया, कृतिका जाट ने उल्लेखनीय योगदान दिया।

उपकप्तान नेहा सिकरवार (खैरागढ़ गांव, डूंगरवाला), पिता धर्मेंद्र सिकरवार, के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने टीम को फाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। उत्तर प्रदेश लगोरी एसोसिएशन के सचिव बृजमोहन शर्मा ने बताया कि लगोरी खेल की उत्पत्ति ब्रज क्षेत्र से मानी जाती है और इसका उल्लेख भागवत पुराण में भी मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में इस पारंपरिक खेल का उल्लेख किया जाना खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस उपलब्धि पर सेंट एंड्रयूज स्कूल के निदेशक डॉ. गिरधर शर्मा,उत्तर प्रदेश लगोरी संघ के टेक्निकल एडवाइजर उदय प्रताप सिंह परिहार और टीम के कोच यश गोयल ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उत्तर प्रदेश महिला टीम की यह सफलता राज्य में पारंपरिक खेलों के बढ़ते प्रभाव और महिला खिलाड़ियों की सशक्त भागीदारी को दर्शाती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version