फतेहाबाद/आगरा। कस्बा के बिहारी जी महाराज मंदिर और दाऊजी महाराज मंदिर पर बड़े उल्लास के साथ खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया भक्तों द्वारा बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया फूल बंगला सजाए गए और रंग बिरंगी रोशनियों से मंदिर को सजाया गया।

बिहारी जी महाराज और दाऊजी महाराज मंदिर पर महिलाओं ने भजन कीर्तन के आयोजन किए गए जो देर रात्रि तक चले सुबह से लेकर देर शाम तक श्याम भक्त मंदिरों में दर्शनों को पहुंचे और श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version