बस्ती। आज दिन में 2 बजे कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय पदाधिकरियों की वर्चुवल मीटिंग हुई।इस वर्चुवल मीटिंग में वाहिनी प्रमुख पंकज भईया कायस्थ नें सभी उपस्थित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों से बिहार चुनाव में कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के स्टैण्ड पर विचार प्रस्तुत करने को कहा । वर्चुवल मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष – यूथ ब्रिगेड प्रवीण श्रीवास्तव (उड़ीसा) नें विचार रखते हुए कहा जिस – जिस विधानसभा से कायस्थ को टिकट मिलेगा या कायस्थ निर्दल लड़ेगा बिना पार्टी देखे कायस्थ वाहिनी उसकी मदद करेगा ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष – मातृ शक्ति आराधना सक्सेना (मध्यप्रदेश) नें विचार रखते हुए कहा कि जो पार्टी कायस्थ को टिकट नहीं देगी उसका और उसके गठबंधन का कायस्थ वाहिनी किसी भी हाल में सहयोग नहीं करेगी।राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनीतिक प्रकोष्ठ सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ (उत्तर प्रदेश) ने विचार रखते हुए कहा कि पूरे चुनाव में कायस्थ वाहिनी यथासंभव सभी कायस्थ प्रत्यासी को तन – मन – यथा सम्भव धन से सहयोग करेगी ।
अन्त में सबके विचार सुन कर वाहिनी प्रमुख पंकज भईया कायस्थ द्वारा यह निर्णय लिया गया – इस बार आर – पार होगा ” टिकट नहीं तो वोट नहीं ” वर्चुवल मीटिंग में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – प्रीति श्रीवास्तव , राष्ट्रीय सचिव – आशुतोष बोष , राष्ट्रीय सलाहकार – नीरज पटनायक सहित कई राष्ट्रीय पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

Exit mobile version