गुरसरांय/झाँसी। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के तत्वाधान में नगर के थाना परिसर में दिनांक 9 नवंबर रविवार को दोपहर में दो बजे से पुलिस स्मृति पर, पुलिस सेवा में कार्यरत साथियों का सम्मान किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी मानवाधिकार के संरक्षक एवं श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र चौरसिया एडवोकेट एवं मानवाधिकार के नगर अध्यक्ष रामनारायण पस्तोर ने दी उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी, केंद्रीय भाजपा नेता रामनरेश तिवारी, विधायक जवाहर लाल राजपूत, भाजपा नेता रामजी परिहार, चेयरमैन नगर पालिका जयपाल सिंह उर्फ राजू चौहान,जिला महामंत्री बद्री प्रसाद त्रिपाठी सहित तमाम नेतागण एवं मानवाधिकार के राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

आगे बताया सभी अतिथियों के द्वारा पुलिस अधिकारी एवं कार्यरत साथियों का सम्मान किया जाएगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पदाधिकारी लगे हुए हैं।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू
error: Content is protected !!
Exit mobile version