मथुरा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देश पर भूतेश्वर बस स्टैंड और मथुरा रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वॉड की मदद से यात्रियों के सामान, प्लेटफॉर्म और आसपास लगे बेंचों की जांच की गई। बस स्टैंड पर भी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई।मथुरा संवेदनशील जनपद होने के चलते यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आने वाले दिनों में कृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र, होटल और धर्मशालाओं में भी चेकिंग की जाएगी।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version