आगरा। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक कार्यालय में गाजियाबाद निवासी युवक के साथ मारपीट और बंधक बनाकर रखने की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़ित युवक ने थाना हरीपर्वत में तहरीर देकर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गौरव गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित तरुण सोढानी निवासी वसुंधरा, थाना इंदिरापुरम, गाजियाबाद ने बताया कि गौरव गुप्ता के पास उसने करीब 11 लाख रुपये का प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट कर रखा था। इसी निवेश को लेकर दोनों के बीच कुछ समय से भुगतान और समयसीमा को लेकर बातचीत चल रही थी।

13 नवंबर को सिर्फ समय पूछने गया था पीड़ित

तरुण के अनुसार वह 13 नवंबर 2025 की सुबह सिर्फ इतना पूछने गौरव गुप्ता के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऑफिस गया था कि रकम वापस करने में कितना समय लगेगा। लेकिन उसके पहुंचते ही हालात बिगड़ गए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि ऑफिस पहुंचते ही गौरव गुप्ता ने न तो कोई जवाब दिया और न ही बातचीत की। इसके विपरीत उसे अंदर ही रोक लिया गया।

तरुण का कहना है कि उसे ऑफिस में बंधक बना लिया गया। उसके साथ मारपीट की गई और उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया, ताकि वह किसी से संपर्क न कर सके।

एफआईआर दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

पीड़ित ने घटना के बाद तुरंत पुलिस से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। थाना हरीपर्वत पुलिस ने गौरव गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अब मामले से जुड़े तथ्यों, सीसीटीवी फुटेज और संभावित सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version