•  “फतेहाबाद की नगर पंचायत में घोटालों का विस्फोट  सभासदों का बड़ा हल्लाबोल!”
•  “पंचायत में भ्रष्टाचार का महाघोटाला? अध्यक्ष और EO घिरे सवालों में ”
• “फतेहाबाद में घोटाले की बू! सभासदों ने फूंका बिगुल”

रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का जिन्न बोतल से बाहर आ चुका है! यहां के सभासदों ने पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी (EO) पर भारी घोटाले का आरोप लगाते हुए हल्ला बोल दिया है।

  • सभासदों का बड़ा आरोप:
  • विकास कार्यों के नाम पर जमकर धांधली।
  • घटिया सामग्री का उपयोग कर जनता की गाढ़ी कमाई से खिलवाड़।
  • फर्जी बिलों से सरकारी खजाने को चूना लगाने का खेल।

बृहस्पतिवार को सभासदों ने बाह रोड स्थित एक आश्रम में बैठक की और अबकी बार आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया।

“यह भ्रष्टाचार का खेल अब और नहीं चलेगा। अगर प्रशासन ने कान नहीं खोले तो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। जनता को भी इस लड़ाई में शामिल करेंगे।” – सभासदों की चेतावनी।

अब फतेहाबाद में सवाल यही है –

इस बैठक में सभासद जोगेंद्र सिंह, अजय तिवारी, दीपक पोद्दार, मोहन सिंह, चंद्रभान, छूटेल सिंह, अंगद सिंह, तुलसी न्यारिया, सुभाष वर्मा समेत दर्जनों सभासद मौजूद रहे।


❓ क्या यह लड़ाई नगर पंचायत के ‘घोटालेबाजों’ की नींद उड़ाएगी? या फिर भ्रष्टाचार की यह चिंगारी आग बनकर पूरे शहर को झुलसाएगी?


Exit mobile version