मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बेटे ने रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। नशे की हालत में पत्नी से झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने आई मां की उसने गला दबाकर हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के बघेरा कला गांव निवासी रामसूरत बिंद शराब का आदी था। रविवार रात वह नशे की हालत में घर पहुंचा और किसी बात पर पत्नी सुनीता देवी से विवाद करने लगा। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि रामसूरत ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।

पत्नी की चीख-पुकार सुनकर 65 वर्षीय मां चमेलियां देवी बेटे को समझाने पहुंचीं, लेकिन नशे में धुत रामसूरत ने उन पर भी हमला कर दिया। उसने मां को बुरी तरह पीटा और फिर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।

परिजन आनन-फानन में महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी नीतीश सिंह ने बताया कि आरोपी रामसूरत बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version