मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बेटे ने रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। नशे की हालत में पत्नी से झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने आई मां की उसने गला दबाकर हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के बघेरा कला गांव निवासी रामसूरत बिंद शराब का आदी था। रविवार रात वह नशे की हालत में घर पहुंचा और किसी बात पर पत्नी सुनीता देवी से विवाद करने लगा। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि रामसूरत ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।

पत्नी की चीख-पुकार सुनकर 65 वर्षीय मां चमेलियां देवी बेटे को समझाने पहुंचीं, लेकिन नशे में धुत रामसूरत ने उन पर भी हमला कर दिया। उसने मां को बुरी तरह पीटा और फिर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।

परिजन आनन-फानन में महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी नीतीश सिंह ने बताया कि आरोपी रामसूरत बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version