बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के मंधरपुर गांव में बुधवार की सुबह दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के 26 वर्षीय अमरजीत पुत्र कृपा शंकर ने अज्ञात कारणों से अपने घर के बगल स्थित पीपल के पेड़ में कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजन बदहवास हालत में युवक को नीचे उतारकर बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version