बारिश के दिनों पेड़ पर लगी केवल हादसे को न्योता दे रही, शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही

रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल

कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा के विद्युत सबस्टेशन कागारौल के अन्तर्गत कस्बा कागारौल बाबूपाड़ा थोक स्थित बारह खम्भा के पास रंजीत सिंह सोलंकी के घर के पास बिजली का खम्भा करीब 6 माह पूर्व टूटा गया था,जिसकी शिकायत बिजली कर्मचारियों को दे दी गई,

बिजली कर्मचारी आकर एक पेड़ से पंच केवल बांध कर लाइट तो चालू कर दी और कुछ दिनों बाद टूटे खम्भा की जगह नया खम्भा भी बदल गये। लेकिन अभी तक 6 माह से पंच केवल को खम्भा पर नहीं लगाया गया।

इन दिनों बारिश आए दिन हो रही है,किसी दिन कोई हादसा हो सकता है,शायद बिजली कर्मचारी व अधिकारी हादसे के इन्तजार में हैं,कई शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही, बिजली कर्मचारीयों की घोर लापरवाही आई सामने।

error: Content is protected !!
Exit mobile version