कागारौल/आगरा। ताजनगरी आगरा के थानाक्षेत्र कागारौल के जैगारा गाँव में सोमवार सायं करीब 40बजे बड़ा हादसा हुआ,अकोला खारी नदी के तेज उफान में दो मासूम बह गए। बताया गया कि दो बालक सड़क मार्ग से साईकिल से गुजर रहे ज्योतिराज गांव जैगारा के पास नदी रपट का उफान के कारण तेज पानी के बहाव में बह गए। सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। गाँव के लोग बच्चों की तलाश में जुटे हुए हैं।

मौके पर प्रशासन अलर्ट –

क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद चाहर, एसडीएम किरावली, थाना कागारौल पुलिस,किरावली थाना पुलिस, एसीपी सैंया,पीएसी और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद।

स्टीमर से लगातार से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,लेकिन अब तक दोनों बच्चों का खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं। प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

  • रिपोर्ट  – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version