आगरा। आगरा-फिरोजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुबेरपुर क्षेत्र में देव टेक्निकल कैंपस के सामने बने अवैध कट ने एक बार फिर लोगों की जान जोखिम में डाल दी। नवलपुर स्थित नेमिनाथ हॉस्पिटल के सामने हुई भीषण टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारें पूरी तरह चूर-चूर हो गईं।

हादसे का पूरा ब्यौरा

मेरठ जिले के थाना कंकड़खेड़ा निवासी मारूफ (47) अपने परिवार के साथ नेमिनाथ हॉस्पिटल से इलाज कराकर वैगनआर कार से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार नगला रामबक्स स्थित देव टेक्निकल कैंपस के सामने अवैध कट को पार कर रही थी, तभी आगरा से फिरोजाबाद की ओर तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर ने सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर में वैगनआर में सवार:

  • रिजवान (पुत्र नसरुद्दीन) – नाक में गंभीर चोट
  • सुरईया बेगम – हाथ में फ्रैक्चरनुमा चोट
  • 9 वर्षीय बालिका – सिर में चोट

फरार ड्राइवर और समझौता

टक्कर के बाद स्विफ्ट डिजायर सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर कार का नंबर ट्रेस किया गया और सवारों को बुलाया। बाद में दोनों पक्षों में आपसी रजामंदी से समझौता हो गया, इसलिए कोई FIR या पुलिस कार्रवाई नहीं हुई।

स्थानीय लोगों का गुस्सा: NHAI की अनदेखी

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह अवैध कट लंबे समय से हादसों का सबब बना हुआ है। हाल ही में यहां एक और कार टक्कर के बाद पलट चुकी है। इसके बावजूद:

  • कोई चेतावनी बोर्ड नहीं
  • कोई सिग्नल या रंबल स्ट्रिप्स नहीं
  • NHAI की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version