फतेहाबाद/आगरा: यमुना नदी का बढ़ा जलस्तर किसानों के लिए मुसीबत बन गया है। गुरुवार को भोलपुरा में सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। इससे गांव के किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। डूबी फसल का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की गुहार लगाई।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द मुआवजा नहीं मिला तो परिवारों का गुजर-बसर करना मुश्किल हो जाएगा

  • किसान गुड्डू ने कहा, “पूरी फसल पानी में डूब गई है, हमारे पास खाने तक का संकट खड़ा हो गया है।”
  • ग्रामीण नरेश बोले, “हम चाहते हैं कि सरकार तुरंत मुआवजे की कार्रवाई करे ताकि हमारा परिवार भूखा न रहे।”
  • किसान माखन सिंह ने कहा, “हर साल यमुना से हमारी फसल बर्बाद होती है, स्थायी समाधान होना चाहिए।”
  • गांव के नरेश, ओम प्रकाश, चौब सिंह, हाकिम सिंह, संजू, गीतम सिंह, गबू चंद, गुड्डू, डोरी लाल और मुन्ना लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण इस मौके पर मौजूद रहे और एकजुट होकर अपनी समस्याएं प्रशासन के सामने रखीं।

एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा ने कहा, “हमारी टीम ने गांव का निरीक्षण किया है। फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है। प्रभावित किसानों को सरकारी नियमों के तहत शीघ्र मुआवजा दिलाया जाएगा। साथ ही सभी ग्रामीणों से अपील है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यमुना नदी के किनारे जाने से बचें।”

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version