बस्ती। सरदार पटेल स्मारक संस्थान की त्रैमासिक बैठक संस्थान के परिसर में हुई। बैठक मे छात्रावास एवं पुस्तकालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के पर विस्तार से विमर्श हुआ। संस्थान के अध्यक्ष डा. आरपी वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल स्मारक संस्थान निरंतर प्रेगति कर रहा है और नई सुविधायें लागू हो रही हैं। इससे छात्रों को सीधा लाभ पहुंच रहा है और उन्हे बेहतर तैयारी करने का अवसर मिल रहा है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित चौधरी एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री इंजी. श्यामलाल चौधरी ने कहा संस्थान के प्रगति के लिये कार्यकारिणी हर संभव प्रयास कर रही है। छात्रावास और पुस्तकालय को और समृद्ध कर छात्रों के लिये उपयोगी बनाया जायेगा। महामंत्री डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी, एडोवेकट रामकृपाल चौधरी एवं कोषाध्यक्ष रामजी चौधरी ने कहा परिसर में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित होने के बाद संस्थान को नई ऊर्जा मिल रही है। बैठक में त्रैमासिक आय व्यय का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर भानुप्रताप चौधरी, राकेश कुमार चौधरी, राधेश्याम वर्मा, प्रेमचंद चौधरी, अवनि कुमार चौधरी, इंजी. राजेन्द्र चौधरी, इंजी. विक्रम चौधरी, विद्यासागर चौधरी, रामतेज चौधरी, ध्रुवचंद चौधरी, धर्मदेव पटेल, रामकल वर्मा, कमलेश चौधरी, विजय कुमार सिंह, चौ. राजेश निराला, झिनकान चौधरी, रोहित चौधरी आदि उपस्थित रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version