आगरा: थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला इलाके में आज गुब्बारे बेच रहे एक युवक की मोपेड पर बंधा हीलियम गैस का सिलेंडर अचानक फट गया। तेज धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग सहम गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे में युवक का पैर बुरी तरह घायल हो गया, वह दर्द से तड़पता रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक अपनी मोपेड (लूना) पर हीलियम सिलेंडर बांधकर गुब्बारे बेच रहा था। इसी दौरान किसी अन्य वाहन ने उसकी मोपेड को टक्कर मार दी। टक्कर से मोपेड असंतुलित हुई, सिलेंडर सड़क पर गिरा और जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग डर गए।
घायल युवक सड़क पर गिर पड़ा और दर्द से चीखने लगा। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत संभाला और मदद की। सूचना मिलते ही जगदीशपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन अब स्थिर है।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में टक्कर को मुख्य वजह माना जा रहा है, लेकिन सिलेंडर की सुरक्षा और परिवहन नियमों पर भी सवाल उठ रहे हैं।

