फतेहाबाद/आगरा: थाना क्षेत्र के गांव पारोली सिकरवार में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। ठंड से बचाव के लिए हीटर जलाकर सो रहे एक व्यक्ति के कपड़ों में आग लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया।

जानकारी के अनुसार गांव पारौली सिकरवार फतेहाबाद निवासी छोटेलाल पुत्र जमुना दास मंगलवार रात्रि घर में चारपाई पर सो रहे थे। सर्दी अधिक होने के कारण उनके पास विद्युत हीटर चल रहा था। इसी दौरान सोते समय उनके कपड़े अचानक हीटर के संपर्क में आ गए, जिससे आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और छोटेलाल बुरी तरह झुलस गए।

उनकी चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया। आगरा के अस्पताल में उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार शरीर का बड़ा हिस्सा झुलसने के कारण उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version