बस्ती। कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय एवं हिंद हार्ट इंटीट्यूट एंड मेडिकल साइंस के संयुक्त तत्वाधान में बस्ती जिले के नील कंठ हॉस्पिटल में हार्ट की जांच एवं परामर्श कैंप का आयोजन दिनांक 12 अक्टूबर दिन रविवार को किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए बस्ती के वरिष्ठ सर्जन , नीलकंठ हॉस्पिटल के कंसल्टेंट डॉ वी एस श्रीवास्तव ने बताया कि भारत के प्रसिद्ध सर्जन डॉ पंकज श्रीवास्तव के द्वारा कैंप मरीजों की जांच की जाएगी और उचित परामर्श दिया जाएगा जिससे उनका सही इलाज हो सके नील कंठ के डायरेक्टर डॉ आर सी श्रीवास्तव ने बताया कि जिन मरीजों का आयुष्मान कार्ड बना है अगर जरूर पड़ती है उनका ऑपरेशन की भी व्यवस्था हॉस्पिटल के द्वारा कराई जाएगी । अन्य प्रकार के मरीज भी कैंप में आकर अपना जांच निःशुल्क करवा सकते है ।

जांच शिविर में डॉ स्नेहा चौरसिया चेस्ट ,अस्थमा स्पेशलिस्ट और डॉ राहुल वर्मा फिजिशियन भी मरीजों का जांच करेंगे । जांच शिविर का समय सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा ।

कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय के प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव वा उपसचिव कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ पंकज श्रीवास्तव के सहयोग से बस्ती में एक अच्छी पहल होने जा रही ऐसे ही जागरूक लोगों की समाज जरूरत है जो अपने व्यस्त जिंदगी से थोड़ा समय सामाजिक कार्य कर लोगो की मदद करे । ज्यादा से ज्यादा की संख्या में शिविर में आने की अपील किया । कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय आने वाले दिनों में इसी प्रकार का आयोजन करता रहेगा जिससे सर्वसमाज का भला हो ।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

Exit mobile version