गोवर्धन।तहसील पर गुरुवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति को अचानक हार्टअटैक आ गया और वह जमीन पर गिर पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णु पुत्र महेंद्र तोमर, निवासी शेरगढ़ तथा हाल निवासी दसविसा, गोवर्धन, किसी मामले की तारीख पर तहसील पहुंचे थे। अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े।
सूचना पर मौजूद अधिवक्ता तुरंत हरकत में आए और एंबुलेंस समय पर न पहुंचने के कारण उन्होंने स्वयं ही विष्णु को गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल मथुरा के लिए रेफर कर दिया।
तहसील परिसर में हुई इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं, अधिवक्ताओं की तत्परता से विष्णु की जान बचने की उम्मीद बनी हुई है।