फतेहपुर सीकरी/आगरा। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव दूरा में शनिवार श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शनिवार प्रातः पुरुषार्थ चौपाल से शुरू हुई यह यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः कार्यक्रम स्थल पुरुषार्थ चौपाल पर सम्पन्न हुई ।

कलश यात्रा में महिलाएं और युवतियां पारंपरिक परिधानों में सिर पर कलश धारण किए हुए भक्ति भाव से भजनों और कीर्तनों में लीन थीं। यात्रा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण और श्रीमद् भागवत के भजनों की मधुर स्वरलहरियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भगवत कथा वाचक महेसानंद ने कथा के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे जीवन में धर्म व अध्यात्म का संदेश देने वाला बताया।

कथा आयोजक मास्टर होरीलाल ने बताया कि यह कथा 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक प्रतिदिन 12 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें प्रख्यात कथावाचक महेशानंद द्वारा श्रीमद् भागवत के गूढ़ रहस्यों का सरल भाषा में वर्णन किया जाएगा। ग्रामवासी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटे हैं।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version