अलीगढ़ | इगलास | संजय भारद्वाज
माँ सरस्वती के पावन प्राकट्य महोत्सव एवं वसंत ऋतु के उल्लासपूर्ण अवसर पर इगलास कस्बा में आयोजित पारंपरिक मेले का भव्य शुभारंभ किया गया। मेले का उद्घाटन माननीय विधायक राजकुमार सहयोगी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश शर्मा द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया।

शुभारंभ अवसर पर रामलीला मैदान में रागनियों का आकर्षक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल देखने को मिला और बड़ी संख्या में श्रद्धालु व क्षेत्रवासी कार्यक्रम का आनंद लेते नजर आए।

मेले के शुभ अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, महामंत्री जीतू ठाकुर, कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, संजय भारद्वाज, योगेश कौशिक, नरेंद्र शर्मा, योगेंद्र बघेल, मेला मंत्री नरेंद्र गुप्ता, योगेश बघेल एवं मेला मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव वीरेंद्र बघेल, समाजसेवी हरीश शर्मा, गौरव शर्मा (प्रबंधक, विष्णु दत्त शर्मा इंटर कॉलेज, इगलास) सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

मेले के आयोजन से क्षेत्र में सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक समरसता का संदेश प्रसारित हुआ, वहीं स्थानीय जनमानस में विशेष उत्साह और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।

_________

error: Content is protected !!
Exit mobile version