मिनी स्टेडियम, चाहरवाटी अकोला बनेगा खेल गौरव का केंद्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे खिलाड़ियों को वर्चुअल संबोधन
विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित

आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित चतुर्थ सांसद खेल स्पर्धा-2025 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कल (25 दिसंबर) मिनी स्टेडियम, अकोला (चाहरवाटी अकोला) में गरिमामय माहौल में होगा। यह आयोजन खेल प्रतिभाओं के सम्मान और युवाओं में उत्साह भरने का प्रतीक बनेगा।

समापन समारोह में विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद जिले भर से चुनी गई प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल होंगे, जिससे माहौल और भव्य बनेगा।

युवाओं को खेल से जोड़ने की मुहिम

सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि स्पर्धा का मुख्य मकसद क्षेत्र के युवाओं को खेलों से जोड़ना, उनकी छिपी प्रतिभा को मंच देना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, अनुशासन व खेल भावना को बढ़ावा देना है। खेल शारीरिक विकास के साथ चरित्र निर्माण और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।

PM मोदी का वर्चुअल संबोधन मुख्य आकर्षण

सांसद ने बताया कि कल सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के सांसद खेल स्पर्धा-2025 से जुड़े खिलाड़ियों को वर्चुअल संबोधित करेंगे। PM का प्रेरक संदेश खिलाड़ियों के लिए ऊर्जा और आत्मविश्वास का स्रोत बनेगा।

चाहरवाटी अकोला में उत्सव का माहौल

समापन को लेकर चाहरवाटी अकोला में उत्साह की लहर है। जिले की पांचों विधानसभाओं से खिलाड़ी, प्रशिक्षक और खेल प्रेमी जुट रहे हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

पुरस्कार वितरण का विशेष क्षण

विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह समापन समारोह क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई दिशा और ऊर्जा देगा।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version