मथुरा।युवा कल्याण विभाग, मथुरा के तत्वावधान में आज दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को vidhansabha Mathura के अंतर्गत ‘विधायक खेल स्पर्धा’ का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, गणेशरा में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री श्रीकांत शर्मा जी रहे। कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रेम शंकर गौतम जी ने मुख्य अतिथि को बुके (गुलदस्ता) भेंट कर और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।

प्रतियोगिताओं के मुख्य परिणाम: विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित एथलेटिक्स स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसके परिणाम इस प्रकार रहे:

जूनियर पुरुष वर्ग: 400 मीटर दौड़ में प्रिंस (पुत्र श्री शेर सिंह) और 100 मीटर में राम प्रकाश (पुत्र श्री भूपेंद्र सिंह) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जूनियर महिला वर्ग: 100 मीटर में अंकिता और 400 मीटर में Monika विजेता रहीं।

सब-जूनियर वर्ग: 800 मीटर (पुरुष) में आदित्य और 800 मीटर (महिला) में खुशबू प्रथम रहे।

अन्य परिणाम: 200 मीटर में अनु, 1500 मीटर में अभिषेक और 100 मीटर महिला वर्ग में शिवानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

सम्मान एवं संबोधन: मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री श्रीकांत शर्मा जी द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में विधायक जी ने खिलाड़ियों को अनुशासन बनाए रखने और अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहने के लिए प्रेरित किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी मथुरा ने भी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।

मंच संचालन एवं व्यवस्था: कार्यक्रम के मंच का सफल संचालन श्री सुजान सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक मंडल के सदस्य श्री सुल्तान सिंह, श्री भगवान सिंह, श्री कुंवर सिंह तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री नरेंद्र सिंह, श्री प्रमोद कुमार, श्री रवि बाबू शर्मा, श्री राहुल कुलश्रेष्ठ एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version