आगरा: बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा ने शनिवार को आगरा को पूरी तरह फिल्मी रंग में रंग दिया। सूरसदन ऑडिटोरियम में आयोजित बिजनेस अवॉर्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गोविंदा को देखते ही माहौल सुपरहिट हो गया। उनकी एक झलक पाने के लिए ऑडिटोरियम खचाखच भर गया, जबकि बाहर सैकड़ों प्रशंसक बेताबी से इंतजार करते नजर आए।

गोविंदा के ऑडिटोरियम पहुंचते ही तालियों की गड़गड़ाहट और नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। फैंस ने जमकर सेल्फी ली, ऑटोग्राफ मांगे और गोविंदा ने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। उन्होंने साबित कर दिया कि आज भी वे दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं।

मंच पर छाया गोविंदा का जादू

मंच पर पहुंचते ही जोश दोगुना हो गया। गोविंदा ने विभिन्न क्षेत्रों के बिजनेसमैन को बेस्ट बिजनेस अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। हर कोई इस ऐतिहासिक पल को कैमरे में कैद करने में जुटा रहा।

समारोह को संबोधित करते हुए गोविंदा ने कहा, “आगरा आकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। यहां के लोगों का इतना प्यार देखकर मैं भावुक हो गया हूं। मैं हमेशा लोगों के लिए काम करता रहूंगा और उन्हें खुश रखने की कोशिश करूंगा।” उनके इन शब्दों ने फैंस का दिल और जीत लिया।

सूरसदन में मौजूद हर शख्स के चेहरे पर मुस्कान थी। गोविंदा ने एक बार फिर साबित किया कि स्टारडम उम्र या समय का मोहताज नहीं, बल्कि दिलों में बसने से बनता है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version