फतेहपुर सीकरी। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न शिक्षण संस्थानों नगर पालिका परिषद तथा सरकारी कार्यालय में भी गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी के अहिंसा के पाठ को याद किया गया तथा भारत की स्वतंत्रता में इनकी योगदान पर चर्चा हुई।
अवध बिहारी लाल शिक्षा निकेतन सीकरी चार हिस्सा पर अध्यापक राम प्रकाश बघेल मोनू शर्मा, अविनाश वर्मा,अंशिका आरजू, कैक सा, प्रीति सिंह विनोद , बनवारी लाल दिलीप सिंह ने सभी बच्चों को अहिंसा का पाठ पढ़ते हुए हिंसा न करने की सीख दी, उधर नगर पालिका परिषद कार्यालय पर मोहम्मद इस्लाम द्वारा चित्र पर माल्या अर्पण करते हुए गांधी जी के योगदान की सराहना की इस अवसर पर अनेक सभासद मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर