फतेहपुर सीकरी। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न शिक्षण संस्थानों नगर पालिका परिषद तथा सरकारी कार्यालय में भी गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी के अहिंसा के पाठ को याद किया गया तथा भारत की स्वतंत्रता में इनकी योगदान पर चर्चा हुई।

अवध बिहारी लाल शिक्षा निकेतन सीकरी चार हिस्सा पर अध्यापक राम प्रकाश बघेल मोनू शर्मा, अविनाश वर्मा,अंशिका आरजू, कैक सा, प्रीति सिंह विनोद , बनवारी लाल दिलीप सिंह ने सभी बच्चों को अहिंसा का पाठ पढ़ते हुए हिंसा न करने की सीख दी, उधर नगर पालिका परिषद कार्यालय पर मोहम्मद इस्लाम द्वारा चित्र पर माल्या अर्पण करते हुए गांधी जी के योगदान की सराहना की इस अवसर पर अनेक सभासद मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version