फतेहाबाद/आगरा। क्षेत्र में मंगलवार देर शाम और बुधवार सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल हो गए।
पहली घटना मंगलवार देर शाम फतेहाबाद क्षेत्र के गांव कंकरीली बेहड़ी की है, जहां केशवती पुत्री सूरज कुमार के साथ उसके ससुरालियों ने मारपीट कर दी। इस घटना में केशवती गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया है।
दूसरी घटना गांव जरारी फतेहाबाद की है। बुधवार सुबह लगभग 7 बजे अमन पुत्र देवकीनंदन अपने घर के पास घूरे पर कूड़ा डालने गया था। इसी दौरान गांव के ही श्यामसुंदर पुत्र हरीशचंद्र ने कूड़ा डालने से मना किया। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चल गए, जिसमें एक पक्ष से श्यामसुंदर तथा दूसरे पक्ष से अमन और सुनीता घायल हो गए।
सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

