📍 समाचार सार
बादशाही बाग के मुख्य द्वार का होगा जीर्णोद्धार, विधायक छोटेलाल वर्मा ने रखी आधारशिला
फतेहाबाद के बादशाही बाग के ऐतिहासिक मुख्य द्वार के जीर्णोद्धार का शिलान्यास शनिवार को विधायक छोटेलाल वर्मा ने किया। यह कार्य पर्यटन विभाग द्वारा 49.92 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। विधायक ने इसे क्षेत्र की धरोहर के संरक्षण की दिशा में अहम कदम बताया। कार्यक्रम में एसडीएम अभय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधानगण और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

•  49.92 लाख की लागत से सज-धज कर खड़ा होगा ऐतिहासिक द्वार

रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद की ऐतिहासिक धरोहर बादशाही बाग अब नए कलेवर में नजर आएगी। क्षेत्र की विरासत को फिर से जीवंत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए विधानसभा फतेहाबाद के विधायक छोटेलाल वर्मा ने शनिवार को बादशाही बाग तहसील के मुख्य द्वार के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया। यह कार्य ₹49.92 लाख की लागत से पर्यटन विभाग द्वारा कराया जाएगा।

विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा –

“बादशाही बाग हमारे क्षेत्र की शान है। इसके संरक्षण से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। मुगलकालीन स्थापत्य कला का यह द्वार हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक ऐतिहासिक सौगात रहेगा।”

इतिहास से जुड़ी गौरवगाथा

बताया जाता है कि सामूगढ़ की ऐतिहासिक लड़ाई में दारा शिकोह पर विजय के बाद मुगल सम्राट औरंगजेब ने इस बाग का निर्माण कराया था। यह द्वार आज भी उस युग की भव्यता और स्थापत्य कौशल का जीवंत प्रमाण है।

शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख हस्तियां

कार्यक्रम में एसडीएम अभय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
🔸 महेंद्र वर्मा, लखन सिंह वर्मा, लाल सिंह वर्मा, अंगद सिंह वर्मा, लोटन सिंह वर्मा, नितिन गुप्ता ‘पंछी’, रामबाबू वर्मा एडवोकेट, अरविंद वर्मा, श्री राजेश वर्मा, राजेश कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।

स्थानीय लोगों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह और बादशाही बाग की नई चमक को देखने की ललक साफ झलक रही थी।


Exit mobile version